संभल, अप्रैल 18 -- पुलिस ने कानून व्यवस्था को मजबूत करते हुए फर्जी बीमा पॉलिसी घोटाले में लिप्त एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने इस गिरोह के अब तक 26 सदस्यों को विभिन्न मुकदमों में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गुरुवार को थाना रजपुरा में पंजीकृत बीएनएस की धाराओं के तहत 11 आरोपियों के खिलाफ 800 पन्नों की केस डायरी सहित आरोप पत्र पुलिस ने न्यायालय में दाखिल किया। एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह सुनियोजित तरीके से गरीब, मरणासन्न या मृत व्यक्तियों के नाम पर फर्जी बीमा पॉलिसी बनवाता था। बीमा कंपनियों को चकमा देकर पॉलिसी क्लेम हासिल कर मोटी रकम हड़प ली जाती थी। बीमार और मरणासन्न लोगों को स्वस्थ दिखाकर उनके नाम पर पॉलिसी कराई जाती थी। पहले से मृत व्यक्तियों के नाम पर बैक डेट में ...