संभल, जून 4 -- जनपद में उजागर हुए फर्जी बीमा घोटाले की जांच में बड़ी प्रगति हुई है। संभल पुलिस ने घोटाले से जुड़े तमाम तथ्यों का डाटा तैयार कर लिया है, जिसे जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंपा जाएगा। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुष्टि की कि ईडी ने ईमेल के माध्यम से फर्जी बीमा घोटाले से संबंधित मामलों, आरोपियों, जब्त दस्तावेजों और अब तक की जांच रिपोर्ट की जानकारी मांगी थी। वहीं, एएसपी अनुकृति शर्मा के अवकाश से लौटने के बाद पुलिस की जांच और तेज हो गई है। पुलिस की रडार पर गिरोह के अन्य कई सदस्य रडार पर है। जिनको जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। बता दें कि ईडी ने हाल ही में इस गिरोह के खिलाफ धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) का केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने न सिर्फ झूठे दस्तावेज बनाए, बल्कि बीमा की रकम हड़पने के लिए हत्या जैसे ग...