संभल, मई 10 -- जनपद में फर्जी बीमा पॉलिसी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 37 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर पांच आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल किया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि अंतरराज्यीय फर्जी बीमा गिरोह के सदस्य आराम सिंह निवासी अल्हापुर थाना बिलारी मुरादाबाद, गिरोह के सरगना करन मिश्रा उर्फ ओंकारेश्वर मिश्रा निवासी फुलवरिया थाना कैंट बनारस, अमित निवासी मोहल्ला मस्जिद बबराला, रवि शर्मा निवासी बबराला और सूरजपाल निवासी मेहुआ हसनगंज के खिलाफ 230 पेज की केस डायरी के साथ आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल किया गया है। ऐसे देते थे वारदात को अंजाम एसपी ने बताया कि गिरोह सुनियोजित तरीके से गरीब और मरणासन्न लोगों की पहचान कर उनकी बीमा पॉलिसी कराता था। जब उनकी मौत हो जाती थी, तब बीमा क्ले...