संभल, अप्रैल 21 -- गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में रह रहे बबराला निवासी अंतरराज्यीय फर्जी बीमा गिरोह के तीन सगे भाइयों को भगोड़ा घोषित कर दिया है। रविवार को गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के आलीशान मकान पर कुर्की नोटिस चस्पा किया। पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित किया जाएगा। एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा के निर्देशन में जिलेभर में फर्जी बीमा गिरोह के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रविवार को गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने फर्जी बीमा गिरोह से जुड़े तीन फरार आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की। बबराला निवासी तथा फिलहाल ग्रेटर नोएडा में रह रहे सचिन शर्मा, सोनू शर्मा और गौरव शर्मा को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। इन तीनों के खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है और लगातार तलाश के बावजूद पुल...