संभल, फरवरी 16 -- रजपुरा और गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने फर्जी बीमा करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह और सदस्य शनिवार को गिरफ्तार किए। इनके पास से बैंकों की पासबुक, चेक बुक, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड आदि बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों में बुलंदशहर जिले की आशा कार्यकत्री भी शामिल है। वहीं पुलिस ग्राम पंचायत सचिव समेत कई और की संलिप्तता की भी जांच कर रही है। शनिवार को एएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि अंतरराज्यीय फर्जी बीमा गिरोह के सरगना ओंकारेश्वर मिश्रा निवासी फुलवरिया थाना कैंट बनारस और उसके साथी अमित निवासी बबराला को पुलिस जनवरी में ही गिरफ्तार कर चुकी थी। उनके पास से 11.45 लाख रुपये की नकदी, स्कॉर्पियो व अन्य सामान बरामद किया गया था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के प्रयास में जुटी थी...