धनबाद, नवम्बर 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद में एमवीआई के तहत होने वाले मोटर एक्सिटेंट क्लेम में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पता चला है कि पुलिस की मिलीभगत से एक परिवार के सदस्य क्लेम के मामलों में दुर्घटना से जुड़े वाहनों के चालक, चालक के बेलर, वाहनों के मालिक और पुलिस के जब्ती सूची के गवाह बन कर फर्जी तरीके से दुर्घटना बीमा का क्लेम दिलाने का काम कर रहे हैं। इस फर्जीवाड़े की जांच के लिए झारखंड सरकार ने सीआईडी के आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी में धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव भी शामिल हैं। फर्जी रैकेट की जांच के लिए गुरुवार को सीआईडी आईजी सह जेल आईजी धनबाद पहुंचे। उन्होंने एसएसपी और सिटी एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर केस के अनुसंधान की दिशा तय की। हा...