संभल, सितम्बर 15 -- फर्जी बीमा क्लेम प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी उमेश चंद्र शर्मा के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को बहजोई पुलिस टीम ने बबराला के शिवपुरी इलाके में उमेश शर्मा के घर पहुंचकर ढोल-ताशा और लाउडस्पीकर के जरिए कुर्की की मुनादी कराई। यह मामला 30 जनवरी 2025 का है। मुरादाबाद जिले के बनियाठेर गांव निवासी बलवीर सिंह ने अपनी भाभी सुगड़वती की संदिग्ध मौत के बाद बीमा गिरोह पर 5 लाख रुपये का बीमा क्लेम हड़पने का आरोप लगाया था। जांच के बाद इस गिरोह से जुड़े ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव समेत सात आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। अपराध निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि उमेश शर्मा गिरोह का सक्रिय सदस्य है और उसके खिलाफ बनियाठेर थाने के अलावा रजपुरा व गुन्नौर कोतवाली में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पिछले आठ महीने से फरार चल रहा ...