बलिया, मई 8 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में करीब चार माह पहले हुई आंगनबाड़ी नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली की परत जांच के बाद खुलने लगी है। बेलहरी बाल विकास परियोजना के दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियुक्ति रद होने के बाद अब बाल विकास परियोजना नगरा में भी फर्जी बीपीएल प्रमाण पत्र पर नियुक्ति का खुलासा हुआ है। जांच के बाद मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने चयन निरस्त करने के साथ ही आवेदिका पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। इस मामले में संलिप्त लेखपाल के खिलाफ प्रशासनिक व विभागीय कार्रवाई को भी कहा है। बाल विकास परियोजना नगरा के जहांगीरपुरा वार्ड संख्या-3 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर नियुक्ति के लिएआवेदन करते समय फर्जी बीपीएल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी। डीएम ने इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्...