रुद्रपुर, मई 7 -- सितारगंज, संवाददाता। फर्जी बीटीसी प्रमाणपत्र से नौकरी कर रहे शिक्षक को बीईओ की जांच रिपोर्ट के बाद डीईओ बेसिक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने निलंबित कर दिया है। उन्हें उपखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सितारगंज से अटैच किया गया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिथा अकबर, सितारगंज में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात अनिल कुमार ने 1990 में जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली से बीटीसी किया था। उनके बीटीसी प्रमाणपत्र पर अनुक्रमांक 515 अंकित है। बंडिया, किच्छा निवासी शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद उपखंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा ने अनिल कुमार के बीटीसी प्रमाणपत्र को सत्यापन के लिए जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली भेजा था। वहां से पता चला कि अनिल कुमार ने कूटरचित तरीके से फर्जी बीटीसी प्रमाणपत्र बनाया है। विभाग ने अनिल को स्पष्टीकरण देने के ...