रुद्रपुर, अगस्त 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सितारगंज क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय विठा अकबर में तैनात प्रधानाध्यापक अनिल कुमार को फर्जी बीटीसी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी करने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जांच में प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अनिल कुमार पहले से ही फर्जी प्रमाणपत्र के मामले में निलंबित चल रहे थे। प्रमाणपत्र की जांच में अनियमितता पाए जाने पर सेवा समाप्ति का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा इससे पहले फर्जी प्रमाणपत्र के मामले में 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि फर्जी प्रमाणपत्र के मामले में अभी कई शिक्षकों के खिलाफ जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...