गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- गाजियाबाद। केंद्रीय माल एवं सेवाकर शुल्क (सीजीएसटी) की टीम ने शुक्रवार को 410 करोड़ रुपये के फर्जी इनवॉइस रैकेट का पर्दाफाश किया था। मामले में मास्टरमाइंड अधिवक्ता विनय सिंह को गिरफ्तार किया है। अब तक जांच में कुछ और इनपुट मिले हैं। ऐसे में बड़े खुलासे की आशंका जताई जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, मुरादनगर निवासी अधिवक्ता विनय सिंह के खिलाफ कुछ समय पहले एक इनपुट मिला था। जांच में पता चला कि विनय ने 410 करोड़ रुपये के फर्जी इनवॉइस के जरिए 73.70 करोड़ रुपये का फर्जी आईटीसी वसूला था। इस कर चोरी में 40 से अधिक फर्जी फर्म शामिल थीं। विनय सिंह ने कई लोगों के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर खुद को अधिकृत प्रतिनिधि के रूप में पंजीकृत कर लिया था। वह अकेले ही पूरा रैकेट चला रहा था। आरोपी ने अपने ही घर के एक कमरे में चैंब...