शामली, दिसम्बर 19 -- कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी ने फर्जी बिलों के जरिए जीएसटी विभाग में गलत लेन-देन दिखाकर धोखाधड़ी करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। शहर के अजंता टाकीज के पीछे, मेरठ-करनाल रोड निवासी राजेन्द्र गर्ग पुत्र त्रिलोक चन्द, प्रोपराइटर मैसर्स शिवा ट्रेडर्स ने बताया कि उनकी फर्म का जीएसटी में विधिवत पंजीकरण है। आरोप है कि मैसर्स एसके इंजीनियर्स एंड कांट्रेक्टर्स, ग्राम ऊदपुर थाना झिंझाना, जिसके प्रोपराइटर संदीप कुमार हैं, द्वारा अगस्त 2020 की अवधि में उनकी फर्म के नाम से कई फर्जी व कूटरचित बिल जारी कर दिए गए, जबकि उन्होंने संबंधित फर्म से कभी कोई सामान नहीं खरीदा। पीड़ित के अनुसार, उक्त फर्जी बिलों के संबंध में जीएसटी विभाग को भी अवगत कराया जा चुका है। आरोप है कि विपक्ष...