बरेली, जुलाई 17 -- राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने नोएडा की टीम की मदद से फर्जी बिलिंग कर जीएसटी चोरी के रैकेट का पर्दाफाश किया है। टीम ने रामगंगा नगर कॉलोनी के शिवांश एफएमसजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के यहां छापेमारी कर फर्जी बिलिंग के जरिए चार करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी पकड़ी। फर्म के मालिक ने चोरी पकड़े जाने पर मौके पर 2.52 करोड़ रुपये जमा किए हैं। विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) के डिप्टी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पिछले दिनों उन्हें पता चला कि कुछ व्यापारी दिल्ली की फर्मों से फर्जी बिल पर लेन देन कर रहे हैं। साथ ही बगैर माल खरीदे निर्यात दिखाकर आईटीसी रिफंड ले रहे हैं। इसके लिए ईवे बिल भी बनाया जाती है लेकिन ट्रकों में माल नहीं होता। ऑनलाइन ट्रैकिंग में पकड़े जाने से बचने के लिए इन खाली ट्रकों को टोल प्लाजा से भी गुजारा...