ललितपुर, फरवरी 13 -- ललितपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत कलस्टर प्रदर्शन के लिए आए बीज को खुले बाजार में बेचने का मामला अभी निपट भी नहीं सका था कि कृषि निवेशों के अनुदान की धनराशि फर्जी बिल लगाकर हड़पने के गंभीर आरोप कृषि विभाग अफसरों पर एक किसान ने लगाए हैं। इस बाबत शपथ पत्र देने के बाद मामला डीएम के समक्ष भेजा गया है। कृषि प्रधान जनपद में सबसे अधिक शोषण और उत्पीड़न किसानों का ही किया जा रहा है। उनके लिए संचालित योजनाओं का लाभ कृषकों को ही नहीं मिल पा रह है। कृषि विभाग के अधिकारी, नेता और ग्रामीण दलाल मिलकर करोड़ों रुपये की योजनाओं को निगल जाते हैं। बीते दिनों बार विकास खंड स्थित बस्तगुवां गांव में नौं कुंतल मसूर के बीज से लदी पिकप को पकड़कर ग्रामीणों ने अधिकारियों के हवाले कर दी थी। उधर, महरौनी ब्लाक के किसरदा ग्राम पंचायत मे...