बरेली, नवम्बर 20 -- जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने जोगी नवादा में फर्जी फर्म संचालित कर करोड़ों रुपये की कर चोरी करने वाले एक फर्म का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान टीम को पता चला कि मूर्ति इंटरप्राइजेज नाम की यह फर्म कागजों पर तो मौजूद है, लेकिन जमीन पर उसका कोई अस्तित्व नहीं है। यानी फर्जी बिलिंग के जरिए कंपनी ने 1.49 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की। एसआईबी अधिकारियों का कहना है कि जोगी नवादा स्थित न्यू शक्ति नगर के पते पर मूर्ति इंटरप्राइजेज का पंजीकरण कराया गया था। जीएसटी पोर्टल की जांच में पाया गया कि फर्म ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.81 लाख और 2025-26 में 18.77 लाख रुपये के दो ई-वे बिल जारी किए, जो बाद में कैंसिल पाए गए। शक गहराने पर टीम ने दस्तावेजों की ऑनलाइन छानबीन की और फिर भौतिक सत्यापन के लिए मौके पर पहुंची। जोग...