सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- सहारनपुर। राज्य कर विभाग की जांच में शहर के एक व्यापारी द्वारा जीएसटी में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। जिसके बाद विभाग के सहायक आयुक्त बृजभान गुप्ता द्वारा 2.76 करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि व्यापारी भारत भूषण ने अपनी फर्म के नाम पर जीएसटी पोर्टल पर फर्जी बिलिंग कर बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) दिखाया। विभागीय जांच में सामने आया कि बिना किसी वास्तविक खरीद के बिक्री दर्शाकर व्यापारी द्वारा सरकार को लगभग 2.76 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया। यह गड़बड़ी वित्तीय वर्ष 2018-19 और 2019-20 के दौरान की गई। विभाग ने मामले में करीब 1.43 करोड़ रुपये की कर मांग भी बनाई है। सहायक आयुक्त बृजभान गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी और कर चोरी से संबंधित ...