शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- शाहजहांपुर। पुवायां डिवीजन में फर्जी बिलिंग के दबाव को लेकर मीटर रीडरों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और डीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। मीटर रीडरों ने आरोप लगाया कि कंपनी के जोनल अधिकारी बिलिंग संख्या बढ़ाने के लिए 60 फीसदी फर्जी बिलिंग कराने का दबाव बना रहे हैं। मीटर रीडर सोमदेव मिश्रा ने बताया कि बरेली से हटाए गए जोनल अधिकारी को जानबूझकर शाहजहांपुर का चार्ज दिया गया और आते ही उन्होंने सुपरवाइजर व कई रीडरों को बाहर करने की धमकी दी। रीडरों का कहना है कि लगातार दबाव से वे मानसिक रूप से टूट रहे हैं। उन्होंने टारगेट कर की जा रही कार्रवाई रोकने की मांग की। ज्ञापन देने में सूरज मिश्रा, विवेक मिश्रा, लोकेश मिश्रा, जगदीश प्रसाद, आयुष, विजय, संदीप सिंह, प्रभदीप सिंह, रोहित सिंह सहित दर्ज...