शामली, जनवरी 7 -- जनपद में जीएसटी चोरी का एक और मामला प्रकाश में आया है। सहायक आयुक्त की रिपोर्ट पर एसपी के आदेश के बाद शहर कोतवाली में कुड़ाना में पंजीकृत फर्म वीआर ट्रेडर्स के खिलाफ 1.82 करोड़ की जीएसटी चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोप है कि फर्जी बिलिंग और गलत आंकड़े दर्शाकर सरकार को 1.82 करोड़ के राजस्व की क्षति पहुंचायी गई है। इस संबंध में राज्य कर विभाग द्वारा एसपी को तहरीर देकर फर्म के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सहायक आयुक्त, राज्य कर खंड-1 ने बताया कि केन्द्रीय जीएसटी में पंजीकृत फर्म वी आर ट्रेडर्स द्वारा मार्च 2025 की मासिक रिटर्न जीएसटीआर 3बी 11 मई 2025 को दाखिल की गई। रिटर्न में फर्म ने लगभग 20.30 करोड़ रुपये की आउटवर्ड सप्लाई दर्शाते हुए कुल 3.65 करोड़ रुपये की कर देयता घोषित की। इसमें आईजीएसटी, सीजीए...