लखनऊ, अगस्त 29 -- जीएसटी का पंजीयन लेकर फर्जी तौर पर माल की खरीद/बिक्री दिखाकर सरकार के टैक्स की चपत लगाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को राज्य कर विभाग के उपायुक्त ने केन्द्रीय जीएसटी में पंजीकृत फर्म के खिलाफ गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवायी है, जिसमें आरोप है कि फर्म का पंजीयन लेने के लिए पते के प्रमाण पत्र के रूप में लगाया गया बिजली का बिल किसी दूसरे व्यक्त का है। वहीं फर्म के स्वामी ने केवल कागजों पर माल की खरीद हुए करीब 25 करोड़ का आईटीसी क्लेम दूसरी फर्मो को भेज दिया, जिनको इन फर्मो ने अपनी कर की देयता में सामायोजित कर लिया। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राज्य कर विभाग के उपायुक्त अशोक कुमार त्रिपाठी ने गोमती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी है कि खण्ड कार्यालय-19 के अन्तर्गत आन...