बागपत, जुलाई 3 -- उर्वरक वितरण प्रणाली में गड़बडी को लेकर जिला कृषि अधिकारी बाल गोविन्द यादव ने बुधवार को लोहड़डा, बिनौली, बिजरौल, दाहा, ढ़िकौली और दोघट स्थित पांच साधन सहकारी समितियों के लाईसेंस निलम्बित कर दिये हैं। औचक निरीक्षण के दौरान ये सामने आया कि जिन समितियों पर हजारों बैग यूरिया को पीओएस मशीन के रिर्काड के अनुसार उपलब्ध होना चाहिए था मगर मौके पर एक भी बैग नहीं पाया गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि करवाई करते हुए इन समितियों का प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उर्वरक की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। संबंधित थोक विक्रेताओं और उत्पादक कंपनियों को भी निर्देश दिया गया है कि अग्रिम आदेशों तक इन समितियों को कोई उर्वरक न दिया जाएगा। इसके अलावा दोघट समिति को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

हिंदी हिन...