पीलीभीत, जून 18 -- दुकान पर सामान खरीदने आए युवक ने फर्जी फोन पे एप से रुपये भेजने का मैसेज दिखा दिया। व्यापारी के खाते में रुपया नहीं पहुंचा तो उसने शक के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया। हालांकि आरोपी वहां से फरार हो गया। सुनगढ़ी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदोई निवासी अभिषेक शर्मा ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसकी दुकान मंडी समिति के सामने सेनेट्र्री की है। उसकी दुकान पर जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम शाही निवासी मनोज कुमार पुत्र रामपाल कई बार ग्राहक बनकर सामान ले गया। जिसके बदले वह फर्जी फोन पे एप के माध्यम से भुगतान करने का आश्वासन देता रहा। 16 जून को जब वह दोबारा उसकी दुकान पर सामान लेने आया तो उसने पूर्व का भुगतान खाते में न आने की बात कही। ज...