चाईबासा, अगस्त 21 -- चाईबासा। जिला गव्य विकास पदाधिकारी ने सभी पशुपालकों को सतर्क करते हुए कहा है कि 7063219301 मोबाइल नंबर से या किसी अन्य मोबाइल नंबर से किसी भी प्रकार के प्रलोभन या पैसे से संबंधित कोई भी कॉल आता है तो उसके झांसे में नहीं आए। उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसा करता है तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही विभागीय कार्यालय के कर्मचारी से संपर्क कर घटना की जानकारी दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...