रुडकी, दिसम्बर 19 -- लक्सर ब्लॉक की आठ से अधिक ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यों में फर्जी फोटो अपलोड करने के मामले में सीडीओ के निर्देश पर डीडीओ ने संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में फर्जी फोटो अपलोड किए गए थे वहां के भुगतान पर रोक लगा दी गई है। हाल ही में लक्सर ब्लॉक की कंकरखाता, महतोली टांडा, महाराजपुर, झीवरहेड़ी, अकोढ़ा, भोगपुर, बाक्करपुर, नेतवाला सैदाबाद, सीधड़ू, हुसैनपुर आदि ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य हुए। इनमें कुछ ग्राम पंचायतों में एक ही फोटो को एक ही समय में अलग-अलग ग्राम पंचायतों में अपलोड किया गया। इसके अलावा कई फोटो में कार्यस्थल, मजदूरों और समय को लेकर भी गंभीर खामियां पाई गईं। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से क...