देवघर, जून 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 24 वर्षीय महिला को सोशल मीडिया पर अश्लीलता का शिकार होना पड़ा है। पीड़िता ने साइबर थाना में आवेदन देकर अपने साथ हुई डिजिटल हैरेसमेंट की शिकायत की है। महिला का आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसका अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया है, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा है। पीड़िता ने साइबर थाना को दिए आवेदन में फेसबुक आईडी का स्क्रीनशॉट संलग्न करते हुए बताया कि यह आईडी उसकी नहीं है और न ही उसने कभी ऐसा कोई वीडियो बनाया या साझा किया है। पीड़िता का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और उसकी छवि को बदनाम करने के उद्देश्य से किसी शरारती तत्व द्वारा पोस्ट किया गया है। महिला ने बताया कि जब उसे इसकी जानकारी मिली तो वह मानसिक रूप से काफी...