लखनऊ, अगस्त 5 -- इंदिरानगर में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला को फर्जी फेसबुक आईडी से अश्लील मैसेज भेजे गए। विरोध पर उसे धमकी दी गई। पीड़िता ने आईडी के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है। साइबर क्राइम सेल जांच कर रही है। पीड़िता के मुताबिक उसका विवाह वर्ष 2015 में एक निजी कंपनी कर्मी के साथ हुआ था। चूंकि पति दुबई में रहते थे। वह उनके साथ वहां चली गई। पति से विवाद के बाद वह वापस आ गई। वर्ष 2018 में उसका तलाक हो गया। इसके बाद वह पति से अलग रहने लगी। पीड़िता के मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसे रिक्वेस्ट भेजी गई। इसके बाद वह अश्लील मैसेज भेज रहा है। वह शादी की फोटो भी अपलोड कर रही है। विरोध पर धमकी दे रहा है। इंस्पेक्टर इंदिरानगर ने बताया कि आईडी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...