ललितपुर, फरवरी 22 -- ललितपुर। थाना सौजना क्षेत्रांतर्गत ग्राम नैकोरा में रहने वाले राहुल सिंह पुत्र सोबरन सिंह ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर एक फर्जी एकाउण्ट बनाकर उसकी डीपी को अपलोड कर दिया है और उक्त फर्जी अकाउण्ट के माध्यम से उसके व उसके परिजनों की फोटो वीडियो अपलोड कर गलत अभद्र टिप्पणियां कर रहा है। इसे लेकर उक्त फर्जी अकाउण्ट चालक से मैसेज के जरिए सम्पर्क कर ऐसा व्यवहार करने का कारण पूछा तो वह जबाव भी नहीं दे रहा है। इस घटना के बाद से वह मानसिक रूप से काफी परेशान है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने राहुल सिंह की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...