देवघर, जुलाई 1 -- सोशल मीडिया जहां लोगों को जोड़ने का माध्यम है, वहीं अब यह अपराधियों के लिए शोषण और बदनाम करने का हथियार भी बनता जा रहा है। देवीपुर की एक महिला के साथ ऐसा ही मामला हुआ है। जहां अज्ञात व्यक्ति ने उसका फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसमें उसकी अश्लील तस्वीर पोस्ट कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही महिला ने साइबर थाना पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि कुछ परिचितों ने फोन कर जानकारी दी कि फेसबुक पर उसके नाम और फोटो से जुड़ा एक फर्जी प्रोफाइल बना हुआ है, जिसमें कुछ आपत्तिजनक और अश्लील तस्वीरें डाली गई हैं। जब महिला ने स्वयं जाकर देखा तो वह हैरान रह गई। फर्जी अकाउंट पर उसकी असली प्रोफाइल तस्वीर लगाई गई थी, जिससे यह प्रोफाइल बिल्कुल असली लग रहा था। महिला ने आशंका जताई है कि यह हरकत किसी जान-पहचान वाले...