कन्नौज, नवम्बर 2 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर स्थित एक मिष्ठान दुकान पर पहुंचे युवक ने अपने को फ़ूड इंस्पेक्टर बता कर दुकानदार पर रौब झाड़ना चाहा। लेकिन जब दुकानदार को संदेह हुआ तो लोगों की भी लग गई। उसे पकड़ कर लोगों ने धक्का मुक्की करके हंगामा किया। शनिवार को नगर के तिर्वा रोड पर देर रात एक मिठाई की दुकान पर एक युवक बाइक से पहुंचा। उसने अपने को फूड इंस्पेक्टर बताते हुए मिठाई का सैंपल भरने की बात कही। फूड इंस्पेक्टर को दुकान पर आता देख दुकानदार सहम गया। उसने फूड इंस्पेक्टर से छोड़ देने की बात कही। जिस पर फर्जी फूड इंस्पेक्टर ने ले देकर मामले को खत्म करने की बात कही। दुकानदार को युवक पर शक हुआ, तो उसने वर्तमान में तैनात फूड इंस्पेक्टर के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि उनका तबादला हो गया है। इस दौरान दुकान दार फर्जी फूड इंस्पेक्टर को बातों...