सहारनपुर, अप्रैल 7 -- महानगर में दीवानी कचहरी के सामने स्थित एक रेस्टोरेंट में पांच लोग फर्जी फूड अधिकारी बनकर पहुंच गए। इन्होंने पहले मुफ्त में खाना खाया और इसके बाद रेस्टोरेंट चालक को धमकाने लगे। मुख्य आरोपी बोला कि वह फूड अधिकारी है। तुम्हारे रेस्टोंरेट में तैयार खाना खराब होने की शिकायते मिली हैं। इसलिए कार्रवाई की जाएगी। आरोपी रेस्टोरेंट चालक को धमकाने लगे और मामला रफा-दफा करने की बात कहते हुए पांच हजार रुपये की मांग की। संचालक को आरोपियों पर शक हुआ तो शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। कोतवाली सदर बाजार में एक नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना रविवार की है। रेस्टोरेंट संचालक रविशरण कश्यप ने बताया कि दीवानी कचहरी के सामने बड़तला यादगार के नाम उनका रेस्टोरेंट है। सुबह के समय एक व्यक्ति रेस्टोरेंट पर आया, जिसने अपना ज...