सोनभद्र, अगस्त 28 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा में फर्जी फाइनेंस कम्पनियों द्वारा स्थानीय लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। विगत तीन जुलाई को पीडित सुनीता देवी की तहरीर पर एलयू सीसी प्रा लि बैंक के अभिकर्ता अम्बिका प्रसाद व अन्य पर करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद 14 अगस्त को नन्द किशोर यादव की तहरीर पर सीएमबी इंडिया लि के अधिकारी भागीरथी व अन्य के नाम पर करोड़ो की रकम स्थानीय लोगों की हड़पने की अभी पूरी जांच भी नही हुई की अब गजाननम मुद्रा हेल्प निधि प्रा लि के अनपरा द्वारा दर्जनों लोगों के लाखों रुपये डकार जाने की शिकायत थाने पहुंची है। अनपरा पुलिस ने पीडितों की तहरीर पर पांच आरोपी अभिनव सिंह,वार्ड क्रमांक छ चटका बस्ती,पूजा यादव निवासी अनपरा ,अनिल कुमार सहीस पता अज्ञात,नीलिमा सिंह वार्ड क्रमां...