फिरोजाबाद, जनवरी 12 -- फर्जी फर्म से 2.20 करोड़ की जीएसटी चोरी करने के मामले में रविवार देर रात एसआईटी टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पांच मोबाइल और सिम बरामद की हैं। पुलिस आगरा निवासी चार्टेड अकाउंटेंट की तलाश करने में जुटी है। जीएसटी विभाग द्वारा संबंधित फर्मों को निरस्त कर दिया है। सहायक आयुक्त राज्य कर खंड-2 फिरोजाबाद शृष्टि जैन ने 15 अक्तूबर-2025 को मुकदमा दर्ज कराया था कि पवन कुमार पुत्र कोमल सिंह निवासी भारत टाकीज के पीछे शांती नगर आसफाबाद, रोहित पुत्र बनबारी निवासी नयापुरा तारागंज लश्कर जिला ग्वालियर द्वारा दिव्या हाईब्रिड प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी फर्म बनाकर 2.20 करोड़ की जीएसटी चोरी की है। उक्त फर्म को अवैध लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पवन कुमार, रोहित और जिला आगरा के लोहामंडी निवासी चार्टेड अकाउंटेंट ...