गाज़ियाबाद, अक्टूबर 27 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में फर्जी फर्म बनाकर सात रुपये की कर चोरी का मामला सामने आया है। राज्य कर विभाग की जांच में खुलासा हुआ कि फर्म संचालक ने वास्तविक व्यापारिक गतिविधि के बिना गी इनवर्ड सप्लाई घोषित कर करोड़ों के इनपुट टैक्स क्रेडिट का अनुचित लाभ उठाया। राज्य कर विभाग के प्रधान सहायक ने केस दर्ज कराया है। राज्य कर रेंज-बी में कार्यरत प्रधान सहायक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि राधे इंटरप्राइजेज नाम की फर्म का जीएसटी पंजीकरण कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था। दस्तावेजों के आधार पर राज्य कर विभाग ने छह दिसंबर 2024 को जीएसटी पंजीकरण प्रदान कर दिया। दस्तावेजों में फर्म का पता सी-13/4 विजयनगर इंडस्ट्रियल एरिया दर्ज है। ऑनलाइन आवेदन में फर्म स्वामी के रूप में राकेश सिंह रावत का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल...