मथुरा, जुलाई 21 -- थाना छाता पुलिस ने फर्जी फर्म बना करोड़ों का टैक्स चोरी करने के आरोप में वांछित चल रहे दो आरोपियों को शनिवार देर रात कोटवन बॉर्डर के समीप से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चार मोबाइल, हजारों की नकदी बरामद कर चालान किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। सीओ छाता आशीष शर्मा ने बताया कि शनिवार रात वह प्रभारी निरीक्षक छाता, उप निरीक्षक रोहित उज्जवल पुलिस टीम के साथ धोखाधड़ी करने वाले वांछितों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमण पर थे। रात करीब सवा 11 बजे सूचना पर पुलिस टीम ने फर्जी फर्म बनाकर करोडों का जीएसटी चोरी करने के आरोप में प्रकाश में आये दो युवकों को कोटवन बॉर्डर के समीप से गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े आरोपी भगत सिंह निवासी गांव नरी, छाता व मनोज पिपलानी निवासी एनआईटी, फरीदाबाद, हरियाणा के कब्जे से दो एप्पल, एक वन ...