पीलीभीत, अगस्त 4 -- माधोटांडा। फर्जी फर्म बना कर सरकार का 3.66 करोड़ रुपये टैक्स चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। इसमें कर अधिकारी की तहरीर पर माधोटांडा थानें में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सहायक आयुक्त राज्य कर खण्ड दो भीम ने थाना माधोटांडा पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि राज्य कर विभाग जनपद पीलीभीत के सेक्टर दो में फर्म आरएसआर ट्रेडर्स ग्राम बूंदीभूड थाना माधोटांडा नाम से पंजीकृत है। यह फर्म के प्रोपराइटर रामनरेश राजभर पुत्र बनारसी राजभर निवासी ग्राम बूंदीभूड, नौजलिया नकटिया पीलीभीत है। आवश्यक दस्तावेज देने पर 11 अप्रैल 2024 को रामनरेश को जीएसटी नंबर दिया गया। फर्म द्वारा अगस्त माह में दाखिल किए गए रिटर्न में 20 करोड़ आठ लाख 65 हजार तीन सौ रुपए की बिक्री घोषित करते हुए तीन करोड़ 61 लाख 55 हजार सात सौ बहत्तर रुपए आईटीसी का लाभ मु...