मेरठ, दिसम्बर 6 -- जागृति विहार कालियागढ़ी रोड पर सेक्टर-3 में खाली प्लॉट पर फर्ज दिखाकर आरोपियों ने 193 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। जांच के दौरान खुलासा होने पर फर्म मालिक पर मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सहायक आयुक्त राज्यकर राकेश कुमार कनौजिया ने मेडिकल थाने में उत्तराखंड के अल्मोडा निवासी नरेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार कराने समेत कई धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया गया कि नरेंद्र प्रताप ने मेरठ में जागृति विहार सेक्टर तीन कालियागढ़ी में सर्वश्री एन्थनी इंटरप्राइजेज नाम से एक फर्म 6 अप्रैल 2021 को रजिस्टर्ड कराई। इस फर्म द्वारा 193 लाख रुपये की बोगस आईटीसी(इनपुट टैक्स क्रेडिट) का लाभ लिया गया। इस प्रकरण में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर जांच हुई तो मौके पर कोई फर्म नहीं मिली। अफसरों को यहां पर ए...