लखनऊ, सितम्बर 10 -- चिनहट के पते पर फर्जी फर्म बनाकर 12.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया। कागज पर कारोबार दिखाकर 2.23 करोड़ रुपये टैक्स चोरी की। जांच में सच्चाई सामने आने पर राज्यकर विभाग खंड-22 में तैनात सहायक आयुक्त ने चिनहट कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। राज्यकर सहायक आयुक्त योगेश कुमार ने बताया कि गुलशन शर्मा ने शर्मा इंटरप्राइजेज के नाम से कंपनी का ऑन लाइन पंजीकरण कराया। इस पर खसरा नंबर 361 कंचनपुर मटियारी देवा रोड चिनहट का पता दर्ज कराया। इसी नाम व पते से कंपनी की तरफ से सीजीएसटी-एसजीएसटी भी जमा कराया गया। जांच की गई तो फर्म पते पर संचालित नहीं पायी गई। रजिस्ट्रेशन के दौरान लगाया गया बिजली का बिल भी फर्जी निकला। फर्म ने दो साल में कुल 12.40 करोड़ रुपये का कारोबार करते हुए 2.23 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की। कंपनी ने दाखिल किये गये ज...