लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी विभाग ने लखनऊ में एक बड़े जीएसटी चोरी रैकेट का खुलासा करते हुए सर्वश्री कृष्णा एंटरप्राइजेज नामक फर्म के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फर्म पर नकली दस्तावेज़ों का उपयोग करके इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का अनुचित लाभ उठाने और करोड़ों की कर चोरी का आरोप है। डिप्टी कमिश्नर (वि.अनु.शा.) राज्य कर रेन्ज बी, लखनऊ के कार्यालय से आलमबाग पुलिस स्टेशन को भेजी गई शिकायत में वरिष्ठ सहायक विकास वर्मा ने बताया कि 24 सितंबर 2025 को प्राप्त जीएसटीआईएन वाली यह फर्म जाँच के दौरान घोषित व्यापार स्थल (आदर्श नगर, आलमबाग) पर अस्तित्व में नहीं पाई गई। जांच में पता चला कि फर्म मालिक अमोद बाबू काडगी द्वारा पंजीकरण के लिए जमा किया गया स्वामित्व दस्तावेज़ (बिजली बिल) यूपीपीसीएल की वेबसाइट से सत्यापित नहीं हुआ...