मैनपुरी, नवम्बर 19 -- अस्तित्वविहीन फर्म द्वारा चार करोड़ से अधिक की कर चोरी का मामला सामने आया है। शहर के एसएस इंटरप्राइजेज नाम से फर्म पंजीकृत की गई। पंजीयन में जिन वस्तुओं की बिक्री दिखाई गई वहीं जीएसटी पोर्टल पर लोहा स्क्रैंप के ई वे बिल जनरेट कर प्रदर्शित किए गया। राज्य कर अधिकारी मैनपुरी खंड-2 की तहरीर पर फर्म के संचालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। सहायक आयुक्त राज्य कर अधिकारी खंड-2 मैनपुरी जीनत परवीन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि एसएस इंटरप्राइजेज फर्म के मालिक शैलेंद्र सिंह पुत्र भूरी सिंह निवासी देवपुरा मैनपुरी ने 14 नवंबर 2021 से पंजीकृत किया गया है। इस फर्म के व्यापार स्थल की जांच 24 फरवरी 2022 को की गई। जांच में घोषित पते पर फर्म नहीं पायी गई और न ही पंजीयन में उल्लिखि फर्म स्वामी का ही कोई पता चला। ...