मेरठ, सितम्बर 25 -- ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शारदा रोड निवासी एक युवक ने फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी की है। सहायक आयुक्त राज्य कर ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सहायक आयुक्त राज्य कर खंड छह राजेश कुमार सिंह ने तहरीर में बताया कि शारदा रोड निवासी कुनाल ने जीएसटी पोर्टल पर भगवती ट्रेडर्स के नाम से फर्म का रजिस्ट्रेशन कराया था। आरोपी ने उक्त फर्म के नाम पर करोड़ों रुपये का लेनदेन कर जीएसटी चोरी की। जीएसटी जमा न करने पर मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो उक्त नाम से कोई फर्म नहीं मिली। आरोपी को नोटिस भेजा तो जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उक्त फर्म को निरस्त कर दिया गया। उधर, थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...