मेरठ, नवम्बर 10 -- मेरठ फर्जी फर्म बनाकर करीब 9 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की। दो फर्म मालिकों पर टीपीनगर थाने में जीएसटी अफसरों ने मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही इन फर्म का रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल किया है। आरोपियों के खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई में लगी है। जीएसटी के राज्य कर अधिकारी प्रदीप कुमार की ओर से टीपीनगर थाने में दो मुकदमे कराए गए हैं। पहला मुकदमा सर्वश्री केआर इंटरनेशनल फर्म, संगम विहार रोहटा रोड के मालिक कुलदीप राठौर के खिलाफ कराया। बताया कि इस फर्म का ऑफिस तो मिल गया, लेकिन यहां पर कोई कार्यालय संचालित नहीं पाया गया। महीने में यह ऑफिस मात्र दो या तीन बार खुलता था। वर्ष 2020 में इस फर्म के द्वारा 4.88 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया और जीएसटी ली गई। पता चला कि फर्म मालिक कुलदीप का आवास कागजों में विजयनगर गाजियाबाद में है। वहां भी सत्यापन ...