शामली, जुलाई 19 -- व्यापारी एवं उद्यमी जहां जीएसटी देकर सरकार को करोड़ों का राजस्व दे रहे हैं। वहीं, कुछ लोग फर्जी कंपनी खोल विभाग को करोड़ों का चूना लगाने में जुटे है। शामली में अभी हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया। फर्जी(बोगस) कंपनी खोल 92.50 करोड़ का आईटीसी(इनपुट टैक्स क्रेडिट) भरा। साल भर में भारी रकम का रिर्टन भरने पर विभागीय अधिकारी भी सकते में आ गए। जांच पड़ताल की गई तो विभागीय अधिकारियों ने इसमें से 17.50 करोड़ की आईटीसी बोगस पायी गई। इस पर विभाग की ओर से तुरंत रोक लगाते हुए इस बोगस क्लेम निरस्त किया। केंद्रीय एवं राज्य जीएसटी के अंतर्गत शामली में सत्या इंटरप्राइजेज नाम की फर्म खोलकर उसमें 92.50 करोड़ का रिर्टन भरा गया। रिर्टन की रकम मोटी होने पर अधिकारी भी सकते में आए। मामला शामली में पंजीयन का था। इसलिए शामली जीएसटी विभाग द्...