सहारनपुर, नवम्बर 5 -- राज्य कर विभाग की जांच में फर्जी फर्मों के माध्यम से करीब 1.21 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि फर्जी पंजीकरण लेकर इन कंपनियों ने बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) क्लेम किया और सरकार को भारी नुकसान पहुंचाया। विभाग के सहायक आयुक्त अनिल कुमार दिनकर ने संबंधित फर्मों और उनके मालिकों के खिलाफ थाना सदर बाजार में केस दर्ज कराया है। एक मामला खुशी ट्रेडर्स से जुड़ा। इस फर्म का पंजीकरण किशन बिष्ट निवासी गाजियाबाद ने कराया। उन्होंने फर्जी इनवॉइस बनाकर और अन्य फर्मों के साथ सांठगांठ कर सरकार को 33.02 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया। तो दूसरा मामला रैना इंटरप्राइजेज का है। फर्म का पंजीकरण कृष्णो दास निवासी कालकाजी, दिल्ली के नाम हुआ था। कृष्णो ने अपने बैंक खाते का इस्तेमाल कर अन्य कंपनियों के साथ मि...