संतकबीरनगर, नवम्बर 18 -- संतकबीरनगर, शोभित कुमार पांडेय। फर्जी फर्मों से जुड़े जीएसटी के दर्ज मुकदमों की जांच अब एसआईटी करेगी। इसके लिए प्रदेश स्तर से लेकर जिले स्तर पर विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है। ऐसे प्रकरणों की विवेचना की समीक्षा एसआईटी करेगी। एसपी संदीप कुमार मीना ने जनपद स्तरीय एसआईटी का एएसपी सुशील कुमार सिंह को अध्यक्ष नामित किया गया है। टीम में कुल छह सदस्य शामिल हैं। यह कमेटी तय कर सिस्टमेटिक ढंग से साक्ष्य संकलन कर विवेचना का जल्द से जल्द निस्तारण कराएगी। प्रदेश के कई जिलों में बोगस और अस्तित्व विहीन फर्मों के जरिए जीएसटी चोरी के कई मामले सामने आए। इसमें शासन स्तर पर हुई बैठक में विशेष सचिव गृह ने डीजीपी राजीव कृष्णा को प्रदेश में बढ़ते जीएसटी चोरी के मामलों की गहन जांच के लिए एक उच्चस्तरीय एसआईटी का गठन करने निर्देश...