मेरठ, नवम्बर 18 -- फर्जी फर्मों के जरिए कबाड़-स्क्रैप कारोबार में टैक्स चोरी का खेल हो रहा है। बिहार से हरियाणा जा रही स्क्रैप भरी चार गाड़ियों को पकड़ने के बाद राज्य कर विभाग के अफसरों द्वारा की जा रही जांच में खुलासा हुआ है कि स्क्रैप सप्लाई करने वाले से लेकर स्क्रैप मंगवाने वाली फर्म तक फर्जी है। कर चोरी और राजस्व को चूना लगाने वालों को एसजीएसटी टीमों ने निशाने पर ले लिया है। मेरठ-सहारनपुर जोन में कुछ आयरन फैक्ट्रियों को पूरे मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। आयरन स्क्रैप के कारोबार में फर्जी फर्मों के जरिए हो रही टैक्स चोरी में पश्चिमी यूपी के अलावा हरियाणा, पंजाब, झारखंड और बिहार आदि राज्यों के भी तार जुड़ रहे हैं। स्क्रैप भरे वाहन बिना वैध कागजातों के स्क्रैप मटेरियल लेकर आते-जाते हैं। पकड़े गए वाहनों पर वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 2017...