अलीगढ़, अगस्त 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक ड्राइवर को फर्जी प्लाट दिखाकर भूमाफियाओं ने 15.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। रुपये मांगे तो चालक व उसकी पत्नी को बुरी तरह पीटा। अब लगातार धमकियां दी जा रही है। मामले में डीआईजी के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हमदर्द नगर बी जमालपुर निवासी अबरार अहमद ड्राइवर हैं। उन्होंने डीआईजी से शिकायत देकर कहा था कि तीन बेटियों के भविष्य सुनियोजित करने के लिए भूमाफिया गिरोह के झांसे में आ गया। उन्होंने मोहल्ले के सलीम, उसके साथी वाली मोहम्मद के माध्यम से एक प्लाट खरीदा था। इन्होनें फर्जी प्लाट दिखाकर विश्वास में लिया और जबरन बैनामा करवा दिया। बाद में पता चला कि प्लाट का पहले से ही किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर बैनामा हो चुका था। जब अबरार प्लाट पर पहुंचे तो स्थ...