मेरठ, सितम्बर 7 -- मेट्रोमोनियल साइट पर मेरठ के युवक द्वारा फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवती से शादी करने का मामला सामने आया है। आरोपी शादीशुदा है और पहचान छिपाकर युवती से शादी की। आरोप है उसने दहेज और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, नानकमत्ता क्षेत्र निवासी युवती ने तहरीर में बताया मेट्रोमोनियल साइट पर उसकी मुलाकात कथित मनीष चौधरी से हुई। 11 दिसंबर 2024 को नानकमत्ता में मनीष से शादी कर ली। शुरुआत में सब सामान्य रहा, लेकिन बाद में आरोपी ने रुपयों की मांग शुरू कर दी। युवती के अनुसार, उसे ससुरालियों द्वारा पीटकर घर से निकाल दिया गया। घर छोड़ने के बाद उसे पता चला आरोपी का वास्तविक नाम मोहनिश है और वह मेरठ का रहने वाला है। महिला की तहरीर पर चार सितंबर को मुकदमा दर्ज किया गया।...