मेरठ, नवम्बर 1 -- सरधना। बीते दिनों हुई बोर्ड बैठक के एक प्रस्ताव पर नगर पालिका के सभासदों ने सवाल खड़े किए हैं। उस प्रस्ताव से संविदा कर्मियों को पदोन्नति दी जानी है। सभासदों ने इस प्रस्ताव को फर्जी बताया। साथ ही शुक्रवार को इस मामले केा लेकर एडीएम ई से मुलाकात की। सभासदों ने प्रार्थना पत्र व शपथ पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। सभासदों ने एडीएम ई बलराम सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीते 15 सितंबर को नगर पालिका में बोर्ड बैठक आयोजित हुई थी जिसमें विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए थे। सभासदों का आरोप है कि पारित प्रस्ताव संख्या 7(13)पूरी तरह से फर्जी है। आरोप है कि बैठक के दौरान संविदा कर्मियों की पदोन्नति से संबंधित कोई चर्चा नहीं हुई थी। ना ही सभासद द्वारा इस विषय पर कोई पत्र बैठक में प्रस्तुत किया गया। बाद में इस प्रस्ताव को गलत...