गोरखपुर, जुलाई 31 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीटेक में फर्जी दस्तावेज के सहारे 40 छात्रों के प्रवेश मामले में विश्वविद्यालय ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। फर्जीवाड़े में शामिल आरोपी लिपिक रवि मोहन श्रीवास्तव को निलंबित करने के बाद विश्वविद्यालय ने मामले में आउटसोर्सिंग कर्मचारी अवनीश मणि त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का फैसला लिया है। यह फैसला एमएमएमयूटी के प्रबंध बोर्ड की बैठक में लिया गया है। इसके अलावा रवि मोहन के खिलाफ विभागीय जांच की रिपोर्ट भी जल्द मांगी गई है। 40 छात्रों के फर्जी दस्तावेज के जरिए बीटेक में प्रवेश के मामले में छात्र राहुल गुप्ता के पिता श्रीप्रकाश गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। एमएमएमयूटी प्रशासन के मुताबिक, सत्र 2021-22 के 22 और सत्र 2021-23 ...