रांची, नवम्बर 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने वाले जेल जाएंगे। उन पर सरकार केस दर्ज कराएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। राज्य के निजी व सरकारी मेडिकल कॉलेजों में गलत जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र व ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के आधार पर दाखिला लेने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री ने अंतर विभागीय समिति गठित कर इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। कहा है कि जांच में जो भी दोषी होंगे उन पर सीआईडी द्वारा केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाए। वहीं, मुख्यमंत्री ने स्ट्रे राउंड काउंसलिंग की तिथि बढ़ाने के लिए भारत सरकार को पत्र भेजने का निर्देश दिया है। ताकि, जांच के उपरांत स्ट्रे राउंड की काउंसलिंग की जा सके। अबु इमरान की अध्यक...