सिद्धार्थ, अक्टूबर 15 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी करने के आरोप में शिकायती पत्र के आधार पर बीएसए ने एक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है, अन्यथा की स्थिति में पेंशन रोक देने की चेतावनी दी है। बीएसए की ओर से हुई कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है। बीएसए शैलेश कुमार की ओर से बांसी ब्लॉक के सिराजुद्दीन इंडस्ट्रियल पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहबोल के पूर्व प्रधानाचार्य व निवासी मोहल्ला आर्यनगर बांसी शमशुल हसन खां को दिए गए नोटिस के मुताबिक संत मौनी दास विद्यालय विशुनपुर हरी सिद्धार्थनगर के प्रबंधक की ओर से डीएम को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि संस्था प्रबंधक की ओर से नियुक्ति बिना पद के नियमों के विपरीत कूटरचित तरीके से की गई,जो पूर्ण तरीके से फर्जी है...